छत्तीसगढ़
थर्टी फर्स्ट पर बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था बदमाश, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
भिलाई : दुर्ग पुलिस की सतर्कता से बदमाश को थर्टी फर्स्ट से पहले पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया। अपराध रोकथाम के लिए मोहन नगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। बदमाश मान्या उर्फ अक्षत दुबे पिस्टल-जिंदा कारतूस रखकर घुम रहा था। जीन्स पैंट के कमर भाग में छीपा कर रखा था।
वही चाकू लहराकर आम लोगो को डरा धमका कर भय उत्पन्न करने वाले 2 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। अलग अलग दो जगहो से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कब्जे से 1 नग लोहे का धारदार चाकू और बटनदार स्प्रीग वाला चाकू जब्त की गई है।