Udhampur Leopard: 4 साल की बच्ची को घर से उठा ले गया तेंदुआ, दो किमी दूर मिला शव
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एक 4 साल की बच्ची को तेंदुआ उसके घर से उठाकर ले गया. इसके बाद उसका क्षत-विक्षत शव मिला. घटना शनिवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच की है. ऊधमपुर कंट्रोल रूम को घटना के बारे में जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही एक टीम को तत्काल तैयार करके मौके पर रवाना कर दिया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसके बाद टीम ने बच्ची की तलाशी शुरू कर दी. ऊधमपुर में जम्मू और कश्मीर वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर राकेश शर्मा ने कहा कि शाम 7-8 बजे के करीब तेंदुआ एक बच्ची को ले गया. जैसे ही हमें सूचना मिली हमने ऊधमपुर कंट्रोल रूम से एक टीम रवाना कर दी. इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसलिए हम यहां पर आए हैं.
स्थानीय लोगों को मिला बच्ची का शव
रेंज ऑफिसर ने आगे कहा, “ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और पीड़ित परिवार की हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे. जागरूक अभियान के तहत हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि भोर और सांझ के समय बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के अकेले मत जाने दिया करो.” बाद में स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को घर से 2 किमी. दूर क्षत विक्षत हालत में पाया. घटना ऊधमपुर की पंछरी तहसील के ऊपरी गांव बांजला गाव की है.
राकेश शर्मा ने कहा, “हमने जंगली तेंदुए को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया है और जल्दी ही उसे पकड़ लेंगे. इसके साथ ही हमने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए फाइल पूरी कर ली है. जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.” इसके साथ उन्होंने स्थानीय लोगों से चौकन्ना रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि खासकर सुबह के समय और अंधेरा होने के बाद, इस समय जंगली जानवर काफी सक्रिय हो जाते हैं. हम समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं.