छत्तीसगढ़ में भगवा झंडे को लेकर हंगामा :मुंगेली में DJ संचालकों ने सड़क पर लगे झंडे फाड़े; गुस्साए भाजपाइयों ने किया चौकी का घेराव
मुंगेली जिले के लोरमी में भगवा झंडे के अपमान को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। घटना से नाराज लोगों ने डिंडौरी पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि सड़क पर रस्सी से बांधे गए भगवा झंडों को फाड़ने की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने डीजे पर चढ़कर डिंडौरी गांव में लगे भगवा झंडों की रस्सी तोड़ दी, जिसका स्थानीय लोगों ने रात में ही विरोध किया। शनिवार सुबह घटनाक्रम का CCTV फुटेज सामने आने के बाद माहौल गर्मा गया। मामला बढ़ने पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया
नाराज भाजपाइयों और हिंदू समाज के लोगों ने डिंडौरी चौकी का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी लोमेश यादव ने कहा कि डीजे लोड पिकअप में 7-8 लोग सवार थे, जो सड़क पर लगे भगवा झंडों को तोड़ रहे थे। ये सब चौक में लगे CCTV कैमरे में कैद है। पुलिस से कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
5 घंटे तक प्रदर्शनकारी चौकी के सामने डटे रहे
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चौकी के बाहर धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। करीब 5 घंटे तक प्रदर्शनकारी चौकी के सामने डटे रहे। SDOP और लोरमी SDM प्रवीण तिवारी ने किसी तरह लोगों को समझाइश दी।

6 युवकों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने इस मामले में 6 युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कारवाई की जा रही है। डीजे संचालक के खिलाफ भी कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

भगवा झंडे को लेकर विवाद से प्रशासन का इनकार
लोरमी SDM प्रवीण तिवारी ने कहा कि कुछ लोगों को पकड़ लिया गया था, लेकिन ग्रामीण सभी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। डीजे कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। भगवा झंडे को लेकर कोई मामला ही नहीं हुआ था, डीजे को लेकर आपसी विवाद था।
SDOP डी के सिंह ने बताया कि रात में डीजे को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। आपस में इन लोगों का यही कहना था कि बहुत तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं। इसी मामले में कार्रवाई के लिए चौकी में आवेदन मिला था।