सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ प्रवास पर प. बंगाल के विधायक:लोगों से मुलाकात को बताया सकारात्मक, केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे संगठन से मिला फीडबैक

पश्चिम बंगाल के विधायक नदियाचंद बवरी एक हफ्ते तक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने एक हफ्ते तक बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी को बेकरार बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति बदली है। इस बार प्रत्याशियों के चयन से पहले पार्टी संगठन से चर्चा कर रही है।

इसके लिए दूसरे राज्यों के विधायकों ने प्रदेश में डेरा डाला हुआ है। संगठन के आधार पर मिले फीडबैक को विधायक केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। बिलाईगढ़ जैसी हाई प्रोफाइल विधानसभा में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के विधायक नदियाचंद बवरी को प्रवास पर भेजा।

अलग-अलग मंडलों का किया दौरा

इस दौरान विधायक नदियाचंद बवरी ने अलग-अलग मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं से बात की। इसके बाद जिलाध्यक्ष सुभाष जालान से मिलकर वापस लौट गए। आपको बता दें कि बिलाईगढ़ विधानसभा में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन कार्यकर्ता जानना चाह रहे हैं कि इस बार टिकट किसे दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के विधायक नदियाचंद बवरी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मैंने बिलाईगढ़ के चारों मंडलों का दौरा किया है। लोगों से मुलाकात काफी सकारात्मक रही है।

सुभाष जालान ने लगाया बिलाईगढ़ विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बने सालभर हो गया, लेकिन अब तक इसे कुछ नहीं मिला। भटगांव में उप पंजीयक की मांग की गई, जो आज तक नहीं मिली। सरसींवा में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गईं, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया।​​​​​​​ सरसींवा में कॉलेज बनाने की घोषणा भी विधायक चंद्रदेव राय ने की थी, जो आज तक नहीं बन सका।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button