सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। देवरीखुर्द क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। देवरीखुर्द में 15वें वित्त आयोग के केंद्रीय फंड से सीमेंट कंक्रीट सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो.व मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना को देवरीखुर्द के नागरिकों के विकास और संपर्कता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है। बी पी सिंह ने कहा, “केन्द्र के 15वें वित्त आयोग के 40 लाख से 600 मीटर सी सी रोड का निर्माण चंद्रशेखर आजाद नगर चौक से पुलिस चौकी तक हो रहा है। हमारे क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्यों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। हम प्रधानमंत्री जी के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे देवरीखुर्द को इस योजना के लिए चुना।”इस परियोजना के तहत, सीसी रोड का निर्माण न केवल देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42, और वार्ड 43 के नागरिकों के लिए बल्कि आस- पास के इलाकों के लिए भी जीवन को आसान बनाएगा। इससे बाजार, स्कूल, और अस्पतालों तक पहुँचने में आसानी होगी, और यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। इस निर्माण कार्य को सरकार की ओर से नगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के उद्देश्य से वित्त पोषित किया गया है। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, इस तरह के प्रोजेक्ट्स से राज्यों को अधिक स्वायत्तता और वित्तीय संसाधन प्राप्त होते हैं। इस पहल से लगातार जर्जर रोड की वजह से जनता कई वर्षो से पीड़ित थी। अब जाकर रहवासियों को राहत मिलेगी, स्थानीय जनता की चिंता नाली का न होना है जल्द इस विषय पर प्रयास किया जाएगा ताकि आम नागरिक और व्यापारी बंधुओ की समस्या का समाधान हो सके ।निर्माण कार्य के समापन पर, यह उम्मीद की जा रही है कि देवरीखुर्द क्षेत्र में व्यापार और परिवहन की सुविधाएँ बढ़ेंगी, जिससे समृद्धि और प्रगति के नए आयाम खुलेंगे।विधानसभा संयोजक बी पी सिंह ने रोड का निरीक्षण किया अधिकारियों से बात कर साइड अप्रोच रोड की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा साथ ही ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण कार्य के दौरान नगर वासियों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन पानी का छिड़काव हो ताकि धूल की समस्या कम हो जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर रहवासियों के वर्षो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Read Next
2 days ago
दीपावली पूर्व वेतन भुगतान के लिए शनिवार को खुले रहेंगे ट्रेज़री
2 days ago
तंबाखू उत्पाद नियम का उल्लंघन करने वालों 64 दुकानदारों से 15 हजार किया गया जुर्माना
2 days ago
उत्तर बस्तर में ऐतिहासिक सफलता: दण्डकारण्य क्षेत्र के 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, अबूझमाड़ नक्सल मुक्त होने की ओर — पुनर्वास से पुनर्जीवन, जगदलपुर पुलिस लाइन में हुआ आत्मसमर्पण समारोह
3 days ago
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
3 days ago
अमीन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
3 days ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी प्राचार्यों को दो टूक कहा : आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार आना चाहिए
3 days ago
हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में बैंकर्स अपना बहुमूल्य योगदान दें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे
3 days ago
जिला अस्पताल सारंगढ़ में हुआ शिशु वार्ड का शुभारंभ : अब नहीं होगा गंभीर बच्चों को बाहर रिफर
3 days ago
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
3 days ago
उत्तर बस्तर और अबूझमाड़ हुए नक्सलमुक्त — बस्तर में शांति और विकास का नया युग : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Related Articles
Check Also
Close