सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024 का भव्य आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, में हो रहा है। इस महाकुम्भ में फुटबॉल, शतरंज, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कैरम और टेबल टेनिस खेलों का पुरूष और महिला दोनों वर्गों में आयोजन हो रहा है खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन फुटबॉल का प्रथम मैच इंजीनियरिंग विभाग और एस एंड टी विभाग के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच बिना स्कोर के 0-0 से समाप्त हुआ एवं दोनों टीमों को समान अंक मिले।इस मैच में इंजीनियरिंग विभाग के संतोष कुमार को लाल कार्ड दिखाकर मधयांतर से पूर्व ही मैदान से बाहर कर दिया गया। मैच के मेन आफ द मैच एस एंड टी विभाग की टीम के गोली विकास ठाकुर को दिया गया।एस एंड टी विभाग के टीम मेनेजर जय सिंह ने अपनी टीम के प्रदर्शन को बहुत सराहना की और आगे टीम की सफलता की बात कही। दूसरा मैच कार्मिक विभाग और इलेक्ट्रिक लोको शेड के मध्य खेला गया। इस मैच को कार्मिक विभाग ने 3-0 से विजय रही। इस मैच का पहला गोल अंजनी मिश्रा के द्वारा, दूसरा गोल शंभू जी श्रीवास्तव के द्वारा एवं तीसरा गोल चंदन चक्रवर्ती के द्वारा किया गया। तीनों गोल शानदार मैदानी गोल किये गये। टीम का बहुत अच्छा तालमेल होने से टीम को पूरा फायदा और सफलता प्राप्त हुआ। इस मैच के मेन आफ द मैच शंभू जी श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।इस मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय)/ राजीव कुमार जी थे।अतिथि का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ और बुके से किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्हू भेट किया गया। इन रोमांचक मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इस मैच के निर्णायक सनन वस्त्रकार, चंदन, अभिषेक मुखर्जी, दिनेश कुमार और श्रीमती पी सुमन रहे हैं।
Read Next
4 days ago
दीपावली पूर्व वेतन भुगतान के लिए शनिवार को खुले रहेंगे ट्रेज़री
4 days ago
तंबाखू उत्पाद नियम का उल्लंघन करने वालों 64 दुकानदारों से 15 हजार किया गया जुर्माना
4 days ago
उत्तर बस्तर में ऐतिहासिक सफलता: दण्डकारण्य क्षेत्र के 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, अबूझमाड़ नक्सल मुक्त होने की ओर — पुनर्वास से पुनर्जीवन, जगदलपुर पुलिस लाइन में हुआ आत्मसमर्पण समारोह
4 days ago
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
4 days ago
अमीन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
4 days ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी प्राचार्यों को दो टूक कहा : आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार आना चाहिए
4 days ago
हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में बैंकर्स अपना बहुमूल्य योगदान दें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे
4 days ago
जिला अस्पताल सारंगढ़ में हुआ शिशु वार्ड का शुभारंभ : अब नहीं होगा गंभीर बच्चों को बाहर रिफर
4 days ago
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
4 days ago
उत्तर बस्तर और अबूझमाड़ हुए नक्सलमुक्त — बस्तर में शांति और विकास का नया युग : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Related Articles
Check Also
Close