छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में शिक्षकों ने किया योगाभ्यास
सारंगढ़ बिलाईगढ़/भटगांव, 21 जून 2024: करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेश चौहान और डारेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने प्राणायाम, अनुलोम-विलोम और विभिन्न योगासन किए। इस आयोजन में श्री एच.डी. महंत ने विशेष सहयोग दिया। शिक्षकों में रमेश विभार, देवानन्द साहू, रमेश कुर्रे, गजानंद साहू, राकेश नारंग, मीनाक्षी साहू, हेमलता पटेल, निधि पटेल, ममता केसरवानी, प्रीती देवांगन, अंजली वैष्णव, खगेश्वरी साहू और ललिता चौहान ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस मौके पर योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर भी विचार विमर्श हुआ।