. सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। नगर के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक स्कूल प्राचार्य की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक मनोज कुमार चंद्राकर उम्र 40 वर्ष जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। गत गुरुवार देर शाम मृतक की पत्नी जब घर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर कमरे में मनोज कुमार की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। शव के पास खून से सना तवा भी बरामद हुआ। शव से तेज बदबू आ रही थी, जिससे पता चला कि मौत कई दिन पहले हुई होगी। एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। घर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था, जिससे लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है। फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राचार्य की पत्नी और बच्चे पिछले कुछ दिनों से जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा स्थित अपने परिचितों के घर गए हुए थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह दो दिनों से उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। गुरुवार को भी कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर वह अपने भाई को लेकर घर पहुंची, जहां यह वारदात सामने आई। पड़ोसियों के मुताबिक मनोज चंद्राकर को 24 दिसंबर के बाद घर से बाहर नहीं देखा गया था। पुलिस की मामले पर जांच कार्रवाई जारी है।पता चला कि मृतक मनोज चंद्राकर ने गांव की कुछ संपत्ति बेचकर चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बनाया था, जहां वे परिवार के साथ रहते थे।
कुछ दिन पहले ही वे अपनी पत्नी और बच्चों को बलौदा के जर्वे गांव छोड़कर आए थे। घटना की सूचना पाकर उनका परिवार लौट आया है। प्रभारी प्राचार्य की हत्या किसने और क्योंकि यह पता नहीं चल पाया है। हालांकि रूपयो के लेनदेन की बात सामने आ रही है।