बिलासपुरछत्तीसगढ़

अटल यूनिवर्सिटी के सामने सड़क दुर्घटना नियंत्रण के लिए छात्रसंघ ने ट्रेफिक डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।छात्र संघ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय मोड़ कोनी के पास लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण को लेकर डीएसपी यातायात पुलिस को ज्ञापन सौंप संबंधित मांगे रखी।ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय मेन गेट के सामने अंधा मोड़ होने से आने जाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व अन्य समय-समय पर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इस हेतु छात्र छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक डीएसपी श्री चौहान से मुलाकात कर विश्वविद्यालय मोड़ के पास ट्रैफिक नियंत्रण हेतु बैरिकेट्स लगाने, निगम के अधिकारियों से बातचीत कर ‘गो स्लो’ का बोर्ड लगाने एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास पॉइंट बनाकर ट्रैफिक जवान तैनात करने को लेकर अपनी मांगे ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह चौहान के समक्ष रखी जिस पर डीएसपी श्री चौहान ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल संबंधित स्टाफ को बैरिकेट्स बिछाने एवं उक्त पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, इस दौरान ज्ञापन सौंपने छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत, यश अवस्थी, यशवंत प्रताप सिंह, नीरज यादव, स्वप्निल पांडेय व अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button