छत्तीसगढ़बिलासपुर

अफगानिस्तानियों ने आरक्षकों को कार से कुचलने का किया प्रयास, तीन गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- बिलासपुर। शनिवार की रात बेलगहना की ओर से आ रही एक संदिग्ध दिल्ली पासिंग कार को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन में सवार तीन अफगानी नागरिकों ने पुलिस की नाकेबंदी को तोड़ते हुए जवानों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। रतनपुर पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार संदिग्ध कार बेलगहना की ओर से आ रही है। जानकारी मिलने पर फॉरेस्ट बेरियर और शनिचरी बाजार के पास स्टॉपर लगाकर चेकिंग शुरु की गई। करीब रात 2 बजे एक तेज रफ्तार कार ने स्टॉपर को ठोकर मारते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान नाकेबंदी प्वाइंट पर तैनात आरक्षक सुनील कोरी और लेखपाल सिंह खुसरो ने अपनी जान बचाने के लिए कार के सामने से कूदना पड़ा। कार सवार ने स्टॉपर तोड़ते हुए जवानों को कुचलने की कोशिश की।सूचना मिलने पर रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने कोनी थाना पुलिस को सतर्क किया। कोनी पुलिस ने मुख्य सड़क पर एक ट्रक खड़ा कर संदिग्ध कार को रोकने की योजना बनाई। आखिरकार ट्रक के सहारे कार को रोका गया और उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

अफगान नागरिक निकले कार सवार

पुलिस पूछताछ में तीनों ने खुद को अफगानिस्तान का नागरिक बताया। पकड़े गए लोगों में दो पुरुषऔर एक महिला शामिल हैं। उनकी पहचान वलसुद्दीन कमलजादा, फयाजुद्दीन और समंदरोवा नाजीरा के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले 10-11 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और ड्राई फ्रूट्स का कारोबार करते हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और तीनों अफगान नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button