छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अभ्यर्थियो के व्यय लेखा के मिलान एवं प्रशिक्षण 24 अप्रैल को

जांजगीर-चांपा 23 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंन्तर्गत अभ्यर्थियों के द्वारा संधारित व्यय रजिस्टर का निरीक्षण किया जाना है व्यय प्रेक्षक महोदय से परामर्श कर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा समस्त अभ्यर्थियो के व्यय लेखों के मिलान हेतु निरीक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है, साथ ही व्यय संबंधी प्रविष्टि निर्धारित प्रारूप में किस प्रकार से किया जाना है तथा व्यय रजिस्टर का लेखा मिलान हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों के माध्यम से व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है, इस हेतु 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें अभ्यर्थी अपने निर्वाचन एजेंट अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा के मिलान हेतु 03 तिथियों का निर्धारण किया गया है। प्रथम लेखा मिलान, व्यय पंजी निरीक्षण 24 अप्रैल, द्वितीय लेखा मिलान, व्यय पंजी निरीक्षण 30 अप्रैल 2024 एवं तृतीय लेखा मिलान, व्यय पंजी निरीक्षण 04 मई 2024 हैं। उक्त तिथियों में निरीक्षण का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष में स्थापित व्यय अनुवीक्षण कक्ष में किया जाएगा। उक्त संबंध में अभ्यर्थियों को व्यय लेखा संबंधी विवरण की प्रविष्टी सुविधाजनक हो इस हेतु आवश्यक निर्देश सहायक व्यय प्रेक्षकों को दिया गया है।
स/क्र

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button