छत्तीसगढ़बिलासपुर

अरपा कम्युनिटी रडियो का मनाया गया तीसरा स्थापना दिवस

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।”अरपा गाथा” की प्रस्तुति इस पूरे कार्यक्रम का खास आकर्षण रही। अरपा रेडियो टीम के सदस्य मातृका साहू, आकांक्षा ठाकुर, अलंकृता मिश्रा, विराजश्री शर्मा, अरुण भांगे, मोहम्मद रफीक और अनुज श्रीवास्तव ने मि लकर अरपा रेडियो के अब तक के सफर को संगीतमय गाथा के रूप में प्रस्तुत किया। 90.8 एफएम अरपा रेडियो की संचालक संज्ञा टंडन ने सभी श्रोताओं और अतिथियों को अरपा रेडियो द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ यह भी बताया कि आरपा रेडियो किस तरह समाज की बेहतरी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया अरपा रेडियो की उद्घोषक मीनू सिंह ने। कार्यक्रम में संज्ञा टंडन डायरेक्टर अरपा रेडियो, अनीश श्रीवास कार्यक्रम प्रमुख छत्तीसगढ़ी, सुनील चिपड़े कार्यक्रम प्रमुख हिंदी, मातृका साहू प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सुमेधा अग्रश्री कंटेंट राइटर, मीनू सिंह कंटेंट राइटर, अनुज श्रीवास्तव प्रस्तुतकर्ता, महेंद्र सिंह ध्रुव छत्तीसगढ़ी प्रस्तुतकर्ता, श्वेता पांडे प्रस्तुतकर्ता, अर्चना जैन प्रस्तुतकर्ता, शहनीला नजीब प्रस्तुतकर्ता, संगीता अग्रवाल प्रस्तुतकर्ता, अलंकृता मिश्रा प्रोजेक्ट फेलो प्रस्तुतकर्ता, श्री शर्मा इंटर्न प्रस्तुतकर्ता, रितेश शर्मा सहयोगी प्रस्तुतकर्ता, नम्रता बाजपेई सहयोगी प्रस्तुतकर्ता, ऐश्वर्या लक्ष्मी बाजपेई सहयोगी प्रस्तुतकर्ता, मोहम्मद रफीक सहयोगी प्रस्तुतकर्ता, रचिता देशपांडे मार्केटिंग हेड, विभूति सचदेव डिजिटल एसोसिएट, आकांक्षा ठाकुर एडिटर, अरुण भांगे क्रिएटिव हेड, अप्पू नवरंग ऑडियो वीडियो टेक्निकल एसोसिएट, रेहाना तबस्सुम प्रस्तुतकर्ता, शुभ्रा ठाकुर प्रस्तुतकर्ता, विक्रमादित्य सेल्स आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button