अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 47 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3760/रूपये एवं 03 पाव अंग्रेजी शराब गोवा कीमती 360 रूपये 02. एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG11 BJ 7013 कीमती 50000/- रूपये जुमला कीमती 54120/- रूपये।
भटगांव. अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब,जुआ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.2024 को हमराह स्टाफ के साथ टाउन देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था, दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला की ग्राम सेन्दूरस का एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब देशी मदिरा एवं अंग्रेजी शराब बेचने के प्रयोजन से परिवहन करते मोटर सायकल से भटगांव से ग्राम घाना तरफ जा रहा है की सूचना पर गवाह मौका स्थल पहूंचकर सूचना मिले मोटर सायकल का इंतजार किये, कुछ समय बाद हुलिये का मोटर सायकल भटगांव तरफ से ग्राम घाना मेन रोड पोस्ट मैट्रिक अनु. जाति बालक छात्रावास के सामने आने पर रोकवाकर मोटर सायकल चालक से नाम पता पूछे, जो अपना नाम अजय प्रकाश अनंत पिता नक्षेण अनंत उम्र 52 वर्ष साकिन सेन्दूरस, थाना सरसींवा, जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) का रहने वाला बताया। अजय प्रकाश अनंत को प्रयोजन बताकर तलाशी पंचनामा तैयार कर अजय प्रकाश अनंत से खुद का स्टाफ का गवाह का का तलाशी करवाकर अजय प्रकाश अनंत का तलाशी लिया। तलाशी में आरोपी अजय प्रकाश अनंत मोटर सायकल के डिक्की में रखे. एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 47 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ml भरा सीलबंद एवं 03 पाव अंग्रेजी शराब गोवा प्रत्येक में 180ml भरा सीलबंद रखे मिला। आरोपी को शराब कब्जे मे रखने एवं परिवहन करने बाबत् वैध कागजात मांगा जो पेश नहीं कर सका आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष उक्त शराब एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG11 BJ 7013 कीमती 50000/- रूपये जुमला कीमती 54120/- रूपये। को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर दिनांक 12.02.2024 के 12.10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी अजय प्रकाश अनंत पिता नक्षेण अनंत उम्र 52 वर्ष साकिन सेन्दूरस, थाना सरसींवा के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।