आदर्श ग्राम पंचायत रिकोटार में राधा बाई जायसवाल बनीं निर्विरोध उपसरपंच
सारंगढ़ बिलाईगढ़/रिकोटार 10 मार्च 2025– आदर्श ग्राम पंचायत रिकोटार में उपसरपंच पद के लिए हुए चुनाव में राधा बाई जायसवाल को निर्विरोध चुना गया। उनके चयन पर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
ग्राम पंचायत चुनाव में उपसरपंच पद के लिए राधा बाई जायसवाल की उम्मीदवारी के समर्थन में सर्वसम्मति बनी, जिससे किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। परिणामस्वरूप, उन्हें निर्विरोध उपसरपंच घोषित किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उनका चयन ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों ने राधा बाई जायसवाल को बधाई दी और उनसे क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी।
ग्राम पंचायत रिकोटार के इस निर्णय से स्थानीय राजनीति में एक सकारात्मक संदेश गया है, जो सहयोग और समरसता को बढ़ावा देगा।