छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

आयुष्मान पंजीयन अभियान: सारंगढ़ में शिक्षकों और सुपरवाइजर्स को मिला प्रशिक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 जनवरी 2025: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड पंजीयन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत सभाकक्ष में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के समस्त शैक्षणिक समन्वयकों और महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का व्यापक पंजीयन सुनिश्चित करना था।

आयुष्मान कार्ड: गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच
आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का अभिन्न हिस्सा है, जो प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति
कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड के लाभ, पंजीयन प्रक्रिया और योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। लाभार्थियों को पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस अभियान के तहत, गरीब और वंचित वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

शिक्षकों और सुपरवाइजर्स को इस प्रशिक्षण के बाद स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और प्रभावी तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा।

यह प्रशिक्षण न केवल योजना की जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

 

Related Articles

Back to top button