सुरेन्द्र सिंह ठाकुर/पाली/कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत एवं जिला सीईओ संबित मिश्रा के दिशा निर्देश पर जनपद पंचायत पाली मे 21 मई से 29 मई तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
सीईओ भूपेंद्र सोनवानी के द्वारा छूटे हुए हितग्राहियों से अपील की गई है कि ग्राम पंचायत वार शिविर में पहुंच कर आयुष्मान कार्ड बनवा कर शासन की स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना है जिसमें प्रत्येक पंचायत के नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, आयुष्मान पंजीयनकर्ता,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन आदि लोगो की उपस्थिती में शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाएं जायेगे ,ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। विकासखंड पाली में दिनांक 21,5 ,2024 से 29,5,2024 तक को छूटे हुए 81 ग्राम पंचायत में हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने हेतु शिविर आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पाली ब्लाक के समस्त बचे लाभार्थी जिनका भी आयुष्मान भारत कार्ड नही बना है. वे सभी ग्रामवार निर्धारित दिवस कैंप में शामिल हो कर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं।श्री सोनवानी द्वारा पाली ब्लॉक के ग्रामीणजनों से इस शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने क्षेत्र के छूटे हुए हितग्राहियो का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।