छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

आरटीई प्रतिपूर्ति राशि स्वीकृति में विलंब: निजी स्कूल प्रबंधन ने सौंपा ज्ञापन

 सारंगढ़-बिलाईगढ़  28  नवम्बर 24 जिले में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) अधिनियम 2023-24 के तहत प्रतिपूर्ति राशि की स्वीकृति में हो रही देरी को लेकर निजी स्कूल प्रबंधन ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), पुलिस अधीक्षक और सीटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।  

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विश्वम्भर साहू ने बताया कि प्रतिपूर्ति राशि स्वीकृति के लिए सभी दस्तावेज और फाइलें समय पर जमा की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी निजी विद्यालय को राशि स्वीकृत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर स्वीकृति के लिए केवल दो दिन शेष हैं, जबकि प्रक्रिया की धीमी गति से निजी स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

 संयुक्त सचिव देव साहू ने प्रशासनिक सुस्ती पर सवाल उठाते हुए इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए हानिकारक बताया। संरक्षक नवीन साहू, दामोदर चंद्रा और दुर्गा प्रसाद सिंहानिवा ने कहा कि वित्तीय बाधाओं के कारण विद्यालयों के संचालन में मुश्किलें आ रही हैं, जो बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं।

जिला सचिव बृजसेन खुंटबारे और कोषाध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी पटेल ने प्रशासन से अपील की कि आरटीई प्रतिपूर्ति राशि को तुरंत स्वीकृत कर निजी विद्यालयों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

यदि प्रतिभूति राशि स्वीकृत करने में विलंब हुई तो एसोसिएशन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर प्राथमिकता से निर्णय लेने की मांग की।

 
 

Related Articles

Back to top button