छत्तीसगढ़बिलासपुर

आरोपी ने जानबूझकर मासूम बछिया को अपनी कार से कुचलकर की हत्या

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर के तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित चर्च के सामने दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसी क्षेत्र में रहने वाले बदमाश, हैवान और दरिंदे ने सड़क पर बैठी नन्ही सी बछिया को जानबूझकर अपनी कार से कुचल डाला। घटना कुछ इस प्रकार है कि रात करीब 11:00 बजे सूनी सड़क पर मासूम बछिया सड़क पर बैठी हुई थी। वहीं से गुजर रहे दरिंदे शेख शाहिद ने जानबूझकर अपनी कार मासूम बछिया पर धीरे-धीरे चढ़ा दी। उसे लगा कि इससे बछिया की मौत नहीं हुई तो उसने रुक कर अपनी कार रिवर्स की और वापस उस मासूम को कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। नन्ही बछिया को कुचलने से व्याकुल गायें भागकर यह देखने पहुंची तो दरिंदे ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया। यह सब कुछ कर वह बड़े आराम से निकल गया। लेकिन उसका यह पाप सीसीटीवी में दर्ज हो गया। इसकी जानकारी रात में ही गोसेवकों को हो गई लेकिन उन्होंने कानून हाथ में नहीं लिया, बल्कि वे बछिया के शव के साथ बुधवार को तारबाहर थाने पहुंचे और दरिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है। कार का नंबर और इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे शेख शाहिद के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल चुकी है। लेकिन पुलिस इसे महज दुर्घटना मान रही है। जिनका कहना है कि वह पहले आरोपी को पकड़ने की बजाय बछिया की मालिक की तलाश कर रही है, इसलिए गौ सेवकों को लग रहा है कि पुलिस इस मामले में आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। और हील हवाला करने का भी आरोप पुलिस पर लग रहा है। गौ सेवक कह रहे हैं कि शेख शाहिद ने एक खास मानसिकता के तहत जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है। यह दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी हत्या है, इसलिए वह शेख शाहिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button