छत्तीसगढ़भटगांवसारंगढ़ बिलाईगढ़

महाराज पवन कुमार के प्रवचन से भक्तिमय माहौल:”प्रवचन से प्रेरित, सत्संग से समृद्ध: पांच दिवसीय दिव्य सत्संग का भव्य समापन की धूम,सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल, आस्था केशरवानी भवन भटगांव में!”


भटगांव-29मई2024/भटगांव के कथा स्थल केसरवानी भवन भटगांव में चल रहे पांच दिवसीय दिव्य सत्संग एवं प्रवचन कथा के विश्राम दिवस मंगलवार को कथा व्यास धर्म प्रचार मंत्री श्री पवन कुमार जी महाराज (प्रयागराज वाले)ने कहा कि सम्पूर्ण जगत में एक ही सत्ता-महराज जी ने श्रद्धालुओं पर प्रवचन की अमृत वाणी वर्षा करते हुए कहा कि आज रामकथा की प्रांम्भिक स्तिथि है सम्पूर्ण जगत में एक ही सत्ता सभी सनातन परंपरा के अनुयायी “ओम“के नाम से जानते चले आ रहें हैं।जैसे ओम का उच्चारण नाभि से शक्ति प्राप्त कर निकलता हुआ ‘म’अक्षर से बंद होता है।वैसे ही राम शब्द के उच्चारण के प्रारंभ में हमारा मुह खुलकर म अक्षर के साथ बंद हो जाता है।राम ही ब्रम्ह है राम ही ओम हैआद्यात्मिक भक्ति की प्यास– कथा व्यास ने आगे प्रवचन करते हुए बताए कि कथा हमें दिशा और दृष्टि देती है।कथा हमें श्रद्धा से सुननि चाहिए।और साथ साथ उसका रसपान भी करना चाहिए।

कथा सुनने के लिए हमारे कान सागर की भांति होने चाहिए जैसे कई वर्षों से नदियां अपना जल सागर में भरते जाती है। वैसे ही हमारे मन में आद्यात्मिक भक्ति की प्यास हमेशा रहनी चाहिए।कथा कहने सुनने से हमारी दिनचर्या, हमारा चिंतन सतत आहार विहार निर्धारित होता है कथा से हमारे चरित्र में उच्चता,आचरण में पारदर्शिता,चिंतन में सुद्धता आती है।श्री राम हमारे आदर्श हैं औऱ श्री राम कथा हमें उनके द्वरा स्थापित आदर्शों का अनुकरण करना सिखाती है। गौरतलब है कि अनंत श्री विभूषित धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के प्रधान शिष्य परम् पूज्य गुरुदेव अनंत श्री स्वामी वेदांती जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य पंडित पवन कुमार महराज जी श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा के अनुपम वक्ता हैं पूज्य स्वामी पवन कुमार महराज जी प्रयागराज वाले (धर्म प्रचार मंत्री)के दर्शन और प्रवचन का अवसर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव के जनता को आज से 21 वर्ष पहले से प्राप्त होते आ रही है।वहीं आज कथा के विश्राम दिवस में महाराज जी को देखने सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी कथा समापन के पश्चात महराज जी का व्यास पीठ से नगर से शिक्षक पंकज दुबे, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, छत राम केशरवानी,व्यपारी पुष्पराज केशरवानी, व्यपारी राममनोहर गुप्ता, एवं अनुराग दुबे ने बहुत भाव विभोर होकर एक साथ महराज जी का सम्मान किये।वहीं सम्मान की कड़ी में फिर पवन महाराज जी द्वारा व्यास पीठ से नगर के वरिष्ठ जनों आयोजन के दान-दाताओं विशेष सहयोग कर्ताओं एवं भक्तों तथा पत्रकार साथियों को बारी बारी से मंच के समीप बुलाकर सम्मान किये।सभी श्रद्धालुओं ने महराज जी को अपने बीच पाकर गुरुदेव के चरणों में अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किये एवं पवन महराज जी से आग्रह भी किये की हमारे नगर भटगांव में आपका कथा प्रवचन और कराना चाहते हैं।ततपश्चात महराज की विदाई की बेला आ पहुंची और कथा स्थल पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने कथा स्थल से महराज जी का उनके निवास तक नगर के महिला कीर्तन मंडली पुरुष कीर्तन मण्डलियों एवं उपस्तिथि श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने भजन कीर्तन जय घोष करते हुए एवं बाजे-गाजे के साथ फटाखा फोड़ते हुए जूलूस के रूप में उनके निवास स्थान तक स-सम्मान बहुत ही आदर सत्कार के साथ पहुंचाने गए। महराज जी की विदाई की अवसर पर सभी श्रद्धालु एवं भक्तजन भावुक नजर आये फिर वहीं कथा स्थल में आज कथा के विश्राम दिवस पर आयोजन समिति ने सभी श्रोताओं आम नागरिकों के लिए प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट भोजन प्रसादी भंडारा का व्यस्था किया गया था। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप भोजन प्रसादी ग्रहण किये।वहीं आज पांच दिवसीय दिव्य सत्संग एवं प्रवचन कथा के विश्राम दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,पूर्व पार्षद श्रीमती फूल दुबे पूर्व एल्डरमेन भीमेस्वर आदित्य, मूर्तिकार एवं व्यपारी प्रदीप देवांगन, फाइनेंसर विजय साहू, राजा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,सोनालीका टैक्टर एजेंसी भटगांव के संचालक राम मनोहर गुप्ता,पटवारी भुनेस्वर साहू,वरिष्ट पत्रकार योगेश देवांगन, योगेश जयसवाल, बसंत सोनी, संदीप पटेल,राजू निराला,रूपनारायण ठाकुर, धर्मेन्द्र साहू,योगेश केसरवानी,रामदुलार साहू, खिलेस्वर पटेल ,उमा धीवर,विकास,मोनू यादव,से.नि.शिक्षक मनहरण देवांगन,पंच राम साहू,द्वास राम साहू, बाबूलाल रघु,लकेस्वर राय,विवेक केशरवानी,अजय केसरवानी,अनिल केसरवानी,योगेंद्र केसरवानी,सतीश केसरवानी,पुष्पराज केशरवानी,बजरंगी केशरवानी, सुमित केशरवानी, संदीप केशरवानी,राजू जायसवाल,नटवर शर्मा, गिरधारी शर्मा,पवन दुबे, प्र.पा.पंकज दुबे,विमल पटेल,शिक्षक अरुण देवांगन,प्रश्नन चंद्रा, दुष्यन्त पटेल विवेक देवांगन, राम जानकी कीर्तन मंडली,सहित पांच दिवसीय कथा के मुख्य यजमान अनुराग दुबे सपत्निक एवं आयोजन से जुड़े अन्य सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button