छत्तीसगढ़
इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ी महंगी : नौकरी दिलाने के नाम पर युवती काे बुलाया, फिर शारीरिक शोषण कर दूसरे को बेचा, दो आरोपी गिरफ्तार
खैरागढ़. मानव तस्करी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सायबर ठग प्रेमाराम गोदारा इंस्टाग्राम पर अपने आपको फौजी बताकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर फौजी जैसी दिखने वाली तस्वीरे लगाई और सेना में नौकरी दिलाने से संबंधित कई पोस्ट भी की. फौजी की प्रोफाइल देख अक्सर नाबालिग युवक युवती प्रेमाराम के झांसे में आ गए. इस मामले की थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिछले साल डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी कही गुम हो गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हरकत में आई और नाबालिग की मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान से आरोपी सुखाराम के क़ब्ज़े से नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद भी कर लिया.