छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
इन स्थानों में 31 जुलाई को होगा आधार, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जुलाई 2024/ जिले में 31 जुलाई बुधवार को आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान, श्रम और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पिकरी, परसाडीह, मल्दा, तिलाईमुड़ा, सालर, जेवरा, सारंगढ़ के वार्ड 07 में और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कोतरा, खैरगढ़ी, केनाभांठा, डभरा, खरवानी वार्ड 3, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह, रिसोरा, बोरे, पोरथ में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम खजरी, रिकोटार, रामपुर, लिमतरी, बिलासपुर और भटगांव में शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।