छत्तीसगढ़

इलाज में लापरवाही, CIMS में परिजनों का हंगामा:एक्स-रे कराने डॉक्टर के मना करने पर हुआ विवाद, पति-पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाकर की शिकायत

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के आर्थोपेडिक ओपीडी में डाक्टर व मरीज दंपत्ति के बीच इलाज को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। दरअसल, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने पर डॉक्टर भड़क गए और पिटाई शुरू कर दी। तीन डाक्टरों पर पति-पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है।

कुदुदंड निवासी नेहा मरावी अपने पति विजय मरावी के साथ शुक्रवार को सिम्स के आर्थोपेडिक ओपीडी में इलाज कराने पहुंची थी। यहां ओपीडी में डा़ तरुण कुमार ठाकुर, डा़ दीपक जांगड़े और डा़ सागर कुमार मरीजों को देख रहे थे। नेहा मरावी इन डाक्टरों के पास पहुंची। नेहा ने डाक्टरों को बताया कि हाथ की उंगली में बहुत दर्द हो रहा है। उसने उंगली की हड्डी की जांच कराने कहा। तब डाक्टरों ने चेक कर बताया कि यह हड्डी से संबंधित मामला नहीं है। नस की वजह से दर्द हो रहा है। उसे नस के डाक्टर से इलाज कराने की सलाह दी।

हंगामा होते देख जुटी मरीजों की भीड़।
हंगामा होते देख जुटी मरीजों की भीड़।

एक्स-रे कराने की जिद, मना करने पर लापरवाही के लगाए आरोप
नेहा मरीवी ने कहा कि एक बार उंगली की एक्सरे करवा के देख लें तो हो सकता है समस्या का पता चल जाएगा। लेकिन, डाक्टरों ने कहा कि एक्स-रे की कोई जरूरत नहीं है। नस वाले डाक्टर ही सही सलाह दे सकते हैं। इसके बाद भी नेहा मरावी एक्स-रे कराने की जिद करती रही। डॉक्टरों ने मना किया, तब वह लापरवाही का आरोप लगाने लगी और हंगामा मचाने लगी। लापरवाही का आरोप लगाने पर डॉक्टर भड़क गए और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और विवाद को शांत कराया। जिसके बाद पति-पत्नी अपनी शिकायत लेकर एमएस डा़ सुजीत नायक के पास पहुंच गए।

महिला के पति पर शराब पीकर हंगामा मचाने का आरोप
मामले को लेकर ओपीडी स्टाफ और डाक्टरों का कहना है कि महिला का पति शराब पीकर आया हुआ था और बेवजह हंगामा कर रहा था। उसे शांत रहने को भी कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और ज्यादा हंगामा करते हुए झुमाझटकी करने लगा।

Related Articles

Back to top button