छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

एआरओ वासु जैन और नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 मार्च 2024/ आईएएस श्री वासु जैन सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) और नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्री हरिशंकर चौहान ने सारंगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडम में संचालित लोकसभा चुनाव 2024 प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

श्री जैन ने इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से पूछा कि कब तीनो पार्ट्स बीयू, सीयू और वीवीपेट को जोड़ा जाता है। निर्वाचन में ईवीएम खराब होने पर उसके स्थान पर दूसरा ईवीएम मशीन बदलने के लिए क्या प्रक्रिया किया जाना है। मॉकपोल की क्या प्रक्रिया है। प्रशिक्षण दल के द्वारा एक एक करके श्री जैन के प्रश्नों का जवाब दिया गया।

नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान ने कहा कि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर से कर लें। इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, जे आर बंजारे, एस आर अजय, टी पी चंद्रा, विधानसभा मास्टर ट्रेनर विजय महिलाने, देवनाथ महेश आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केन्द्र तक परिवहन के दौरान सावधानी बरतने, मतदान केन्द्र में ईव्हीएम व वीवीपैट को रखने, मॉकपोल, निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर लिफाफा में सुरक्षित रखने, मतदान पश्चात मशीन व दस्तावेजों को जमा करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button