छत्तीसगढ़बिलासपुर

एनटीपीसी के दलदल प्रभावित 75 किसानों को केंद्रीय मंत्री ने वितरित किए मुआवजे की राशि

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री और सांसद तोखन साहू ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रलिया में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एनटीपीसी सीपत द्वारा दलदल प्रभावित 75 किसानों को फसल मुआवजा के रुप में 50 लाख 69 हजार 988 रुपए की राशि का चेक वितरित किया।मुआवजा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री साहू ने कहा कि उनकी जनदर्शन बैठकों में एनटीपीसी और एसईसीएल से जुड़ी समस्याओं की सबसे अधिक शिकायतें आई हैं। इनमें एनटीपीसी की राखड़ की समस्या, नौकरी से निकाले जाने और मुआवजा देने से संबंधित मुद्दे शामिल थे। उन्होंने बताया कि केंद्र में मंत्री बनने के बाद उन्होंने एनटीपीसी सीपत के अधिकारियों के साथ बैठक की और इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए थे।मंत्री साहू ने स्पष्ट किया कि ये निर्देश कागज की औपचारिकता नहीं, बल्कि तत्काल कार्यवाही के लिए हैं और तीन दिन के भीतर समस्याओं का समाधान रिपोर्ट करने को कहा गया था। जिसके परिणास्वरुप दलदल प्रभावित 75 किसानों को मुआवजा के रूप में 50 लाख 69 हजार 988 रुपए की राशि का चेक वितरित किया गया। पूर्व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने इस अवसर पर कहा कि सांसद तोखन साहू पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने केंद्र में मंत्री बनने के तुरंत बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश किसान मोर्चा सह कोषाध्यक्ष बीपी सिंह, प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य दिलेन्द्र कौशिल और जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा, सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुरें, जनपद अध्यक्ष रामनारायण राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button