छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

एम.बी. बी. एस. मे चयनित कु.श्रुति केसरवानी को साई सेवा सम्मान,

सी एम एच ओ डॉक्टर ऐफ आर निराला ने हाथों हुई सम्मानित

नरेश चौहान -भटगांव- एम बी बी एस मे चयनित श्रुति केशरवानी का श्री साई मंदिर सेवा समिती द्वारा सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त छात्रा कु. श्रुति केशरवानी बचपन से ही होनहार एवं प्रतिभावान छात्रा रही है।उनकी प्राथमिक से हायर सेकेंडरी तक कि शिक्षा दीक्षा नगर भटगांव में ही हुई है।उनके पिता जी का व्यापारी हैं तथा श्रुति की माता जी गृहणी हैं।वहीं साई सेवा समिति के सदस्य द्वय रूपनारायण राजपूत एवं पंकज दुबे ने बताया कि नगर एवं आसपास की क्षेत्र में कला साहित्य कविता नाटक कला पेंटिंग शिक्षा स्वास्थ्य रक्षा खेलकुद प्रतियोगी परीक्षा में चयनित ,,समाज सेवा आदि क्षेत्र में जिन लोगों के द्वारा समाज को नई ऊर्जा नया प्रेरणा देने का कार्य करते हुए नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं, उन्हें हम लोग साई सेवा सम्मान से सम्मानित करते है।सम्मान में साल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रश्सित पत्र प्रदान किया जाता है।उन्होंने बताया कि हमारी समिती कोरोना काल के भीषण तबाही में लोगों को बचाने के

लिएआक्सीजन सिलेंडर देने का कार्य भूखों को भोजन घर घर पहुंचाकर निःशुल्क देने का कार्य और सुखा राशन निःशुल्क वितरण का कार्य करते रहें हैं जिसमे नगरवाशी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ था।साई सेवा सम्मान देने का उद्देश्य उस व्यक्ति का उत्साह बढ़ाना ,, प्रोत्साहित करना और उनसे समाज के लोगों को युवाओं को प्रेरणा मिले ताकि वे भी सकारात्मकता के साथ ऐसा कार्य करें जिससे उनका और नगर का नाम रोशन हो इससे पूर्व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों ,समाजसेवी बंधुओ ,सेना मे चयनित जवानो का सम्मान किया जा चुका है, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी( सी एच एम ओ )जिला-सारंगढ बिलाईगढ़ डॉक्टर एफ आर निराला ,मुन्ना वैष्णव ,जीतू राजपूत संजीव देवांगन,राम मनोहर गुप्ता,धीरेन्द्र सिह राजपूत,राजेश केशरवानी ,अनुप केशरवानी,झनेश्वर देवांगन,राकेश देवांगन,केसरी देवांगन,संजीव राजेत्री शाहिद रहमान,अरुण देवांगन,राजेश देवांगन और बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button