छत्तीसगढ़बिलासपुर

एसपी डीएसपी ट्रैफिक ने दी लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री की जानकारी

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेश अनुसार ए०एस० पी० (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एव डी० एस० पी० संजय साहू ने शहर यातायात प्रबंधन, शहर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भ्रमण कर तथा ड्यूटी पर तैनात यातायात के अधिकारी, जवानों से यातायात संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथी ही प्रमुख चौक-चौराहों पर होने वाले ट्रेफिक इंजीनियरिंग की जानकारी भी उन्होंने ली। इसी क्रम में महाराणा प्रताप चौक एव पुराना बस स्टैंड में पिक आवर्स के समय ” लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री” (बाए से बाए की दिशा की ओर) व्यवस्थित रखने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक समझाइश एवं दिशा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ उपस्थित वाहन चालकों को भी इस संबंध में समझाइश दी गई।विदित हो ट्रैफिक पुलिस में एएसपी नीरज चंद्राकर द्वारा पदभार ग्रहण के उपरांत लगातार ब्लैक स्पॉट एवं शहर पार्किंग, शहर यातायात व्यवस्था की दिशा में लगातार सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रयास निरंतर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button