सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा अपराधों की समीक्षा बैठक पुलिस लाईन स्थित बिलासागुड़ी मे ली गई । मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा विजिबल एवं विजिलेंट पुलिसिंग, नशे पर रोक लगाने, विवेचना का स्तर बढ़ाने, डीजे एवं ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण एवं अन्य निर्देश सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पेंडिंग अपराध, पेंडिंग चालान, विवेचना का स्तर उन्नयन, किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़, खनिज परिवहन आदि पर ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चालानों को निर्धारित समयसीमा में पेश करने के लिए भी सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए थाना स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों हेतु भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इस हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शांति समिति की बैठक जिला स्तर पर तथा थाने स्तर पर आयोजित के लिए भी निर्देशित किया गया।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव में बूथों में सुरक्षा का अपेक्षित स्तर, बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों के ठहरने की व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराना तथा विधानसभा चुनाव से भी बेहतर ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के अलावा संघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की जाने वाली प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के लिए भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) उमेश प्रसाद गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) पूजा कुमार सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी थाने एवं चौकी के प्रभारी उपस्थित थे।
Read Next
10 hours ago
तोरवा छठ घाट के पास मिली अज्ञात लाश
10 hours ago
जंगल के अंदर चल रही अवैध उत्खनन पर छापामार कार्यवाही, राजसात की गई दस गाड़ियां
1 day ago
*सारंगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती में दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 4 दिसंबर*
1 day ago
*14 दिसंबर को होगा नेशनल लोक अदालत*
1 day ago
जूना बिलासपुर में बनेगा शीघ्र सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी
1 day ago
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस पर विशेष-
1 day ago
सहकारिता क्षेत्र का पहला पीएम जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
1 day ago
कलेक्ट्रेट में शासकीय कर्मियों की समस्या निदान के लिए लगेगा जनदर्शन
1 day ago
शहर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका एवं कार्यकर्ता के पदों पर निकली भर्ती
2 days ago
संकुल जमगहन के सभी स्कूलों मे शोक सभा का आयोजन
Related Articles
Check Also
Close
-
खनिज के अवैध परिवहन उत्खनन पर फिर हुई करवाई3 days ago