
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए मल्हार चौकी पुलिस में 42 लीटर महुआ शराब जप्त किया, जो 144 पॉलिथीन में पैक था। जप्त शराब की कीमत 8400रु है। इस मामले में पुलिस ने टिकरी निवासी दुर्गा मुस्कान डहरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महुआ शराब लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा है। उसके बाद पुलिस में घेराबंदी कर यह कार्यवाही की। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है।इधर सिरगिट्टी पुलिस ने भी 5.400 लीटर देसी शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत 2700 रु है। इस मामले में पुलिस ने डिपू पारा तारबाहर निवासी गोविंद गोड़ को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविंद एक बोरी के थैले में 30 पाव देसी शराब लेकर जा रहा है। उसके बाद पुलिस में उसे घेराबंदी कर पकड़ा।






