छत्तीसगढ़बिलासपुर

ओपन स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप में नगर के तीन प्रतिभागियों ने अर्जित किया गोल्ड मेडल

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जिला करते सॉन्ग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में नगर के तीन प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल अर्जित किया ।जिला कराटे संघ महासमुंद द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को अग्रसेन भवन बसना में ओपन राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजन किया गया! जिसमे विभिन्न जिलों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया ! उक्त कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय डॉ. सम्पत अग्रवाल विधायक बसना विधानसभा रहे! उक्त प्रतियोगिता में सेको काई कराटे इंटरनेशनल नगर के 3 खिलाड़ियों ने भाग लेकर गोल्ड मेडल अर्जित किया। अवि यादव 14 वर्ष 45 कि.ग्रां.काता एवं कुमिते (फाईट) गोल्ड मेडल, पलक अनुरागी 14 वर्ष 40 कि. ग्रा. काता एवं कुमिते (फाईट) गोल्ड मेडल, एवं 12 वर्ष 30 कि.ग्रां. में कमल अनुरागी दोनो ही इवेंट काता कुमिते में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है! जिसके लिए बिलासपुर कराटे संघ अध्यक्ष राजेश पांडेय एवं सचिव हरिशंकर साहू तथा सेक्रो काई कराटे इंटरनेशनल बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button