छत्तीसगढ़बिलासपुर

ओलंपियाड इंटरनेशनल कंपटीशन में उल्लेखनीय रैंक लाकर दुआ ने पंजाबी समाज का मान बढ़ाया

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। पंजाबी समाज केरियर वर्ल्ड स्कूल के दिव्या माउंट लिंगिंयाडीह निवासी चरनजीत सिंह दुआ अमरजीत कौर दुआ के पौत्र एवं गुरजीत सिंह दुआ (डिम्पल दुआ) सिल्की दुआ के सुपुत्र स मेहरप्रीत सिंह दुआ (खुश दुआ) ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन इंटरनेशनल कामर्स ओलम्पियाड द्वारा आयोजित ओलम्पियाड इंटरनेशनल कंपटीशन मे इंटरनेशनल मे तीसरी रेंक एवम जोनल रैंक एव छत्तीसगढ रेंक मे दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल केरियर वर्ल्ड स्कूल लाल खदान पंजाबी समाज छत्तीसगढ सिक्ख का नाम रौशन किया है ।मेहरप्रीत सिंह दुआ (खुश दुआ) को 2 जून रविवार दिल्ली के डा अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित अवार्ड समारोह कार्यक्रम मे सम्मानित किया। सम्मान समारोह मे खुश के माता पिता गुरजीत सिंह दुआ सिल्की दुआ भी उपस्थित रही ।
पंजाबी समाज एवं छत्तीसगढ के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है।

Related Articles

Back to top button