छत्तीसगढ़रायपुर

ओवरब्रिज के नीचे नशे का सौदा: 13 पौवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर /18.12.2024/रायपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए तेलघानी नाका ओवरब्रिज के नीचे अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जीतू सोना (उम्र 31 वर्ष) को 13 पौवा देशी मसाला शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। जब्त शराब और अन्य सामान की कुल कीमत ₹1430/- आंकी गई है।

कार्यवाही का विवरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तेलघानी नाका ओवरब्रिज के पास सफेद बोरी के साथ खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर बोरी से 13 पौवा देशी मसाला शराब (कुल 2.34 बल्क लीटर) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीतू सोना (पिता नकुल सोना, निवासी गंजपारा, बासंटाल बाबा गैरेज के पास, थाना गंज, रायपुर) बताया।

आरोपी के पास शराब रखने और बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने मौके पर शराब को जब्त कर आरोपी को धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने के कारण आरोपी को रिहा कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • जीतू सोना (पिता नकुल सोना, उम्र 31 वर्ष)
    • निवासी: गंजपारा, बासंटाल बाबा गैरेज के पास, थाना गंज, रायपुर

जप्त सामग्री

  • 13 पौवा देशी मसाला शराब (180 एमएल प्रत्येक, कुल 2.34 बल्क लीटर)
  • कुल मूल्य: ₹1430/-पुलिस का संदेश

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नशे के कारोबार के संबंध में किसी भी सूचना को पुलिस के साथ साझा करें।

Related Articles

Back to top button