छत्तीसगढ़बिलासपुर

कबाड़ के अवैध कारोबार पर पुलिस का प्रहार, लाखों रुपए का कबाड़ जब्त

बिलासपुर । पुलिस ने फिर एक बार ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध कबाड़ के कारोबार पर नजर टेढ़ी की है। इसी के तहत सरकंडा क्षेत्र में करीब चार क्विंटल कबाड़ जप्त किया गया। एसपी के निर्देश पर सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम ने बसंत विहार चौक के पास स्थित कबाड़ दुकान पर छापा मारा, जहां लोहे के अलग-अलग साइज के 18 पाइप, रॉड के कटे हुए टुकड़े, टीन आदि कबाड़ मिले। इसके संबंध में दुकान संचालक शिवकुमार चंद्रवंशी ना तो बिल पेश कर पाया ना ही गुमास्ता लाइसेंस। यह कबाड़ चोरी का होने के संदेह में पुलिस ने चार क्विंटल कबाड़ को जप्त कर लिया। साथ ही कबाड़ी बहतराई निवासी शिवकुमार चंद्रवंशी के खिलाफ कार्रवाई की ।इसी तरह की कार्यवाही कोतवाली थाना क्षेत्र में भी की गई, जहां मसानगंज मस्जिद गली में रहने वाले मोहम्मद इकबाल खान के कबाड़ दुकान पर छापा मार कर अवैध कबाड़ जप्त किया गया। खपड़गंज में नटराज स्टेशनरी गली में दुकान चलाने वाला मोहम्मद इकबाल के कबाड़ दुकान की जांच की गई तो वहां बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ मिला। इस संबंध में भी कबाड़ी ना तो बिल पेश कर पाया ना ही गुमास्ता लाइसेंस। चोरी का कबाड़ होने के संदेह में बाइक के पहिए, ऑटो रिक्शा के पहिए, डिस्क, कार का रेडिएटर, कटर मशीन, बाइक इंजन, सबमर्सिबल पंप, गटर जाली, अल्युमिनियम तार, कंप्यूटर के समान और अन्य करीब डेढ़ क्विंटल कबाड़ जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई। इस संबंध में पुलिस ने कबाड़ी मोहम्मद इकबाल खान को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button