
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि पचपेड़ी के सोनसरी में रहने वाली दुरपत बाई 4 जनवरी को घर में ताला बंद कर कमाने खाने बाहर गई थी। 14 फरवरी को जब वह घर लौटी को देखा कि घर के पीछे का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे थे । और दो बोरी चावल, दो कनस्तर तेल, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, बर्तन और ₹5000 नगद चुरा कर ले गए। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि इस चोरी में यशवंत पैकरा और बलराम पटेल की भूमिका हो सकती है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उनके कब्जे से चोरी की अधिकांश सामग्री मिल गई।





