छत्तीसगढ़बिलासपुर

कमीशन विवाद में हो गई मार पिटाई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जमीन दलाली करने वाले ब्रोकर ने ग्राहक के साथ कमिशन की रकम को लेकर मारपीट की है। देवरी खुर्द दुर्गा मंदिर के पास रहने और स्टील फेब्रिकेशन का काम करने वाले गुरमीत सिंह ओठीवाल ने विजयनगर में एक जमीन खरीदी थी, जिसका सौदा तीन दलाल पप्पू मौर्य, महेंद्र शर्मा और आशीष दान द्वारा किया गया था। इन लोगों ने एक प्रतिशत कमीशन की मांग की थी, इसलिए उन्हें कमीशन के 33 हजार रुपये देने थे। रजिस्ट्री के बाद गुरमीत सिंह ने पप्पू मौर्य को ₹30,000 दे दिए शेष ₹3000 उन्होंने जमीन के पुराने पेपर मिलने पर देने की बात कही, लेकिन गुरुवार शाम को एक दलाल आशीष दान गुरमीत सिंह के पास पहुंच गया और शेष ₹3000 की मांग करने लगा। पैसे ना मिलने पर उसने न सिर्फ गुरमीत सिंह की पिटाई की बल्कि उनका पगड़ी भी उछाल दिया, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई है।

Related Articles

Back to top button