“कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल: अमृत भार्गव को स्नेहिल विदाई, कोसीर थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया”
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी अमृत भार्गव को भटगांव थाना में एक वर्ष की सफल सेवा के बाद स्नेहिल विदाई दी गई। भटगांव थाना प्रभारी के रूप में अपने कार्यकाल को यादगार बनाते हुए, भार्गव को कोसीर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां वे अपने नए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों, स्थानीय नागरिकों, और पुलिस कर्मियों ने भार्गव के कार्यकाल की सराहना की। उनके नेतृत्व में थाने ने न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत किया, बल्कि समाज और पुलिस के बीच विश्वास की एक नई मिसाल कायम की। पत्रकारों और समाज के विभिन्न वर्गों ने भी भार्गव के कामकाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
अमृत भार्गव ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यहां के लोगों ने मुझे जो स्नेह और समर्थन दिया, वह मेरे लिए बेहद मूल्यवान है। मैं अपने सहयोगियों, वरिष्ठ अधिकारियों, और पत्रकार बंधुओं का दिल से धन्यवाद करता हूं। यहां से मिली सीख और अनुभव को मैं अपने नए पदस्थापन कोसीर थाने में भी लागू करूंगा।”
उनकी विदाई के समय स्थानीय लोगों ने कहा कि भार्गव ने अपने ईमानदार और संवेदनशील नेतृत्व से भटगांव में सुरक्षा और शांति का माहौल बनाए रखा। इस भावुक विदाई के साथ उन्हें कोसीर थाना प्रभारी बनने की बधाई भी दी गई।
छत्तीसगढ़ पुलिस के समर्पित अधिकारी
अमृत भार्गव कोसीर थाने के लिए रवाना हो गए, लेकिन उनके द्वारा भटगांव में किए गए कार्य और सेवा हमेशा याद रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस विभाग में वे एक अनुकरणीय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं, जिनके समर्पण और कर्तव्यपरायणता ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है।
नवीन दायित्व, नए आयाम
अब सभी की नजरें अमृत भार्गव पर टिकी हैं, जो कोसीर थाने में अपनी नई जिम्मेदारी को किस तरह निभाते हैं। पूरे क्षेत्र में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि भार्गव अपने पिछले अनुभवों और नेतृत्व क्षमता के साथ कोसीर थाने में भी एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे।