छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कलेक्टर, एसपी सहित सभी वर्ग के लोगो ने सायकल रैली में लिया भाग

शत प्रतिशत मतदान हमारा लक्ष्य

जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन मतदान करने मतदाताओं को किया गया जागरूक

ध्यानचंद हॉकी मैदान केरा रोड से नेताजी चौक होते हुए हाई स्कूल मैदान जांजगीर में किया गया समापन

कलेक्टर ने दिलाई निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान की शपथ

जांजगीर-चांपा 30 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित स्वीप कार्यक्रम के तहत आज चुनाव का पर्व व ‘‘कोसा, कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर विशाल सायकल रैली जिला मुख्यालय के ध्यानचंद हॉकी मैदान केरा रोड से प्रातः 7.30 बजे प्रारंभ होकर कचहरी चौक होते हुए स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान जांजगीर तक निकाली गई। सायकल रैली में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ,पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल कुमार रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, युवा,हसदेव के हीरोज व वरिष्ठ गणमान्य नागरिक रैली में सहभागी रहे । सभी ने बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता , लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम अब की है ज़िम्मेदारी सहित अन्य नारे व स्लॉगनों के साथ सायकल चलाकर शहर भ्रमण किया । हाईंस्कूल मैदान जांजगीर में रैली मानव श्रृंखला में तब्दील हो गई ।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री छिकारा ने उपस्थित सभी नागरिको को शपथ दिलाई तथा सभी युवाओं एवं नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपने घर-परिवार व अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाएं तथा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला मुख्यालय के गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालयीन, स्कूली छात्र-छात्राएं व हसदेव के हीरो उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव ने किया ।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button