छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने पंचधार में गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण की जांच के लिए की टीम गठित
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितंबर 2025/ सरिया तहसील के ग्राम पंचधार में मुख्य सड़क से ग्राम पहुंच तक 1 किलोमीटर में गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण की शिकायत पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया है, जिसमें जांच अधिकारी एसडीएम वर्षा बंसल और निर्माण एजेंसी के अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल ग्राम पंचधार में जाकर सड़क की जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।