छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की समस्याएं

120 लोगों ने प्रस्तुत किये आवेदन, कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 15 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 120 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।

आज जनदर्शन में तहसील जांजगीर के ग्राम पेण्ड्री निवासी मेलाराम कश्यप द्वारा विकलांग प्रोत्साहन राशि दिलाने, बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत औराईकला निवासी श्री कुश कुमार पटेल द्वारा राशन कार्ड बनवाने, ग्राम चारपारा के श्री रामगोपाल केंवट द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कमरीद के दिव्यांग श्री शिवकुमार धिरही द्वारा मोटराईज्ड ट्राईसायकल दिलाने, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम अमोरा के श्री पुनीराम कश्यप के विवाह प्रमाण बनावाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button