छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ने मतदाताओं को नेवता-पाती देकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित
जांजगीर-चांपा 04 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जगमहंत के मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में में छाया, पेयजल, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वेबकास्टिंग आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जगमहंत के मतदाताओं को 7 मई को होने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए नेवता पाती देकर आमंत्रित किया। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।