छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर श्री चौहान ने गणतंत्र दिवस के लिए सारंगढ़ में किया पूर्वाभ्यास

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान के नेतृत्व में जिला स्तरीय दल ने गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए सारंगढ़ के खेलभांठा में पूर्वाभ्यास किया। पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरो से परिचय, खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर एसपी श्री आशुतोष सिंह,

 

अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एएसपी निवोदिता पॉल, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन,डिप्टी कलेक्टर बी एक्का, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, खनिज अधिकारी एच डी भारद्वाज, सहायक आयुक्त ट्राइबल आशीष बनर्जी, डीएसपी मनीष कुंवर,एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, सीएमओ सारंगढ़ राजेश पांडेय, उद्घोषक प्रियंका गोस्वामी, तोषी गुप्ता, अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट और स्कूली बच्चों के दल ने अपने अपने कर्तव्य का पूर्वाभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button