कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने जिले के निर्माण एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सरकारी भवनों, सड़क, स्कूल सहित लोकसभा निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता लागू दिनांक से पूर्व प्रारंभ हुए सभी कार्यों सहित निर्वाचन के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए जिला निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समाज कल्याण, नगरीय निकाय अंतर्गत नगरपालिका, नगर पंचायत सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए जा रहे बुनियादी सुविधाओं में जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं आए, इसका ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री साहू ने इस अवसर पर कहा कि सड़क ठेकेदार जिनकों सड़क मरम्मत का कार्य दिया गया है, वे मरम्मत का कार्य करें। उनका परफार्मेन्स गारंटेड, नया रोड स्वीकृति अनुसार निर्माणाधीन, पांच साल का नवीनीकरण आदि बुनियादी सड़क के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को कहा कि कार्यालय भवन, स्कूल, शौचालय आदि निर्माण कार्यों में कोई व्यवधान आए तो अवगत कराएं, उसका निराकरण किया जाएगा। सभी बढ़िया काम करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, प्रतीक प्रधान, आरईएस के एसडीओ शैलेन्द्र वर्मा, बी.के. खांडेकर सहित सड़क के निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ कार्यों के प्रगति और पूर्णता के लिए किए जा रहे किए काम के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई।