छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने मतगणना स्थल की तैयारी का जायजा लिया
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी के लिए मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतगणना के लिए निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मतगणना कर्मचारियों के अलग-अलग आगमन, बर्हिगमन, बेरिकेटिंग, पेयजल, शौचालय, पार्किंग आदि व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री पुष्कर शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री वासु जैन, नोडल अधिकारी स्वीप श्री हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, एएसपी श्री चंदेल आदि उपस्थित थे।