‘‘डबल इंजन सरकार बुलेट ट्रेन की तरह विकास करेगी’
प्रदीप मिश्रा/अंबिकापुर/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मोदीजी को तीसरी बार पीएम बनाने को लेकर लोगों में जिस तरह का अभूतपूर्व उत्साह है, उससे चुनाव परिणाम का संकेत मिल गया है। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस को वोट देना मतलब देश को पीछे ले जाना है। भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी तथा परिवारवाद की वजह से आज जनता में उसकी यह छवि बनी है। श्री संजय श्रीवास्त ने कहा कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य छत्तीसगढ़ सभी 11 सीटों का योगदान देगा। उन्होंने कहा कि 5 मई को सूरजपुर के अग्रसेन मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की विशाल जनसभा होने जा रही है, यहां से कार्यकर्ताओं को जीत का जो मंत्र मिलेगा उसे वह हर पोलिंग बूथ तक लेकर जाएंगे। उन्होने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक ली. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने का आह्वान किया. श्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा, पहले चरण की चारों सीटों में जिस तरह जनता ने बढ़चढ़कर वोट किया है, वह मोदीजी की गारंटियों पर जनता का आशीर्वाद है। 7 मई को आगामी चरण में सभी सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर पिछले पांच साल सत्ता में रहते हुए पीएससी घोटाले के जरिए युवाओं के सपनों को तोड़ने तथा कोयला और डीएमएफ जैसे घोटाले से राज्य के राजस्व में सेंधमारी का आरोप लगाया है। श्री संजय श्रीवास्तव के मुताबिक तीसरी बार पीएम बनते ही केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार विकास कार्यों को बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार देगी।