छत्तीसगढ़बिलासपुर

कार मोड़ने के मामूली बात पर हो गई मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

 

.सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।रात्रि के समय कार मोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 नवंबर 2024 की है, जब प्रार्थी तरनजीत सिंह नोत्रा ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार वह रात करीब 11:30 बजे अपने वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजे 1707 से हेमू नगर में एक शादी समारोह में जा रहे थे। मन्नू चौक रोड पर उन्होंने कार को मोड़ते समय तेज गति से आती मोटरसाइकिलों को देखकर सावधानीपूर्वक अपनी कार रोक दी, जिससे दुर्घटना टल गई। लेकिन मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने इस बात को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने तरनजीत सिंह के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की और उनकी कार को नुकसान पहुंचाया। तरनजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर अपराध क्रमांक 562/24 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 324(4), और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद सोमवार को आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ न केवल मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया, बल्कि उनके आचरण को देखते हुए अतिरिक्त रुप से धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।ये हैं पकड़े गए आरोपी 01. मौसम बोले पिता स्व. भोले शंकर बोले उम्र 25 वर्ष निवासी मन्नू चौक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर,02. आशीष पानिकर पिता स्व. दिलीप पानिकर उम्र 27 वर्ष निवासी दयालबंद शिव मंदिर के पास कोतवाली जिला बिलासपुर।

Related Articles

Back to top button