छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

किसान 31 जुलाई तक करा सकते हैं फसल बीमा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जुलाई 2024/ किसानों के फसल को होने वाले क्षति की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत फसलों का बीमा किया जाता है जिससे उनके फसल की क्षति का लाभ मिलता है। किसान 31 जुलाई 2024 तक पीएम फसल बीमा करा सकते हैं। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खरीफ वर्ष 2023 में कुल 12 गांव के 1727 किसानों ने फसल बीमा कराया था। इन किसानों को 42 लाख 19 हजार 497 का बीमा भुगतान किया गया है।

उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव से मिली जानकारी अनुसार विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाधित रोपाई, रोपण जोखिम, अधिसूचित क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण अनुसूचित मुख्य फसल की बुवाई रोपण अंकुर नहीं हो पाने वाली नुकसान से सुरक्षा प्रदान करेगा। साथ ही ओलावृष्टि, जल भराव, बादल का पटना, प्राकृतिक आकाशीय बिजली, चक्रवर्ती वर्षा और बेमौसम होने वाले बरसात से फसल बीमा सुरक्षा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के ऋणी एवं अऋणी कृषक बीमा का लाभ लेने हेतु जिले के सहकारी बैंकों में तथा ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर फसल बीमा करा सकते हैं। इस वर्ष खरीफ सीजन के धान सिंचित असिंचित, मक्का, कोदो कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मूंग फसल शामिल है। वही रबी सीजन के लिए चना, गेहूं सिंचित एवं असिंचित, राई, सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है, जिसके लिए खरीफ फसल हेतु बीमित कुल बीमित राशि ऋण मान के आधार पर 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिए बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत या वास्तविक प्रीमियर जो भी हो, प्रीमियम के रूप में किसान द्वारा वहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 3 वर्षों के लिए जिले में चयनित बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को फसल बीमा करने निर्धारित किया गया है।

फसलों का प्रीमियम और बीमा राशि

फसलों का प्रीमियम राशि और बीमा राशि अंतर्गत धान सिंचित का प्रीमियम राशि 1100 है, जिसका बीमा राशि 55000 है। धन असिंचित का प्रीमियम 860 रुपए है जिसका बीमा 43000 रुपए है। मक्का का 750 प्रीमियम है जिसका बीमा 36000 है। अरहर का बीमा 395 रुपए है जिसका बीमा 38000 रुपए है। उड़द का 540 रुपए प्रीमियम है जिसका बीमा 27000 है। मूंग का प्रीमियम 270 है जिसका 27000 रुपए बीमा है। कोदो का 160 रुपए प्रीमियम है जिसका बीमा राशि 16000 है। कुटकी का 170 प्रीमियम है, जिसका बीमा राशि 17000 रुपए है। रागी का प्रीमियम 150 है जिसका बीमा राशि 15000 रुपए है।

Related Articles

Back to top button