कृषि विभाग की किसानों से अपील*: *असामयिक वर्षा से फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु फसल बीमा में करें आवेदन
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 मार्च 2024/ जिले में पिछले 02 दिनों से असामयिक वर्षा से रबी फसलों को नुकसान की संभावना है। कृषि विभाग के उपसंचालक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के बरमकेला और सारंगढ़ विकासखण्ड के कुल 129 गांव के गेहूं एवं सरसों की फसल बीमा हेतु अधिसूचित है। जिले में 20 मार्च की वर्षा 67.4 मिलीमीटर तक दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेहूँ एवं सरसों के किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। किसानों को अपनी फसल में हुए नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-200-5959 पर या 14447 पर कॉल करके, फार्ममित्र एप या लिखित रूप से स्थानीय राजस्व अथवा कृषि अधिकारियों या संबंधित बैंक को देनी पड़ती है। इसके पश्चात् बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी किसान की उपस्थिति में खेत में लगी फसल का निरीक्षण करने के बाद क्षति के आकलन के अनुसार क्षतिपूर्ति देय होती है।