छत्तीसगढ़सरसीवासारंगढ़ बिलाईगढ़

कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 

 

गाताडीह, 24 अगस्त 2024: मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल गाताडीह में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं दही हांडी/मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही, जिसमें बच्चों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। इसके अलावा, शुद्धलेखन, म्यूजिक डांस और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों का मनोरंजन और उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ।

शिक्षकों और शिक्षिकाओं के योगदान से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में, बच्चों के साथ शिक्षिकाएँ भी म्यूजिक पर झूमते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ गया।

Related Articles

Back to top button