छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोचिंग व्यवसायी की शिकायत पर जीएसटी संयुक्त कमिश्नर हुए निलंबित

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। कोचिंग व्यवसायी की शिकायत पर वित्त मंत्री ओपी चौधर के आदेश पर नगर स्थित जीएसटी संभाग क्रमांक 2 के संयुक्त आयुक्त को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोचिंग व्यवसायी ने ज्वाइंट कमिश्नर पर रिश्वत मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मंत्री के निर्देश पर उक्त अधिकारी दीपक गिरी को निलंबित किया गया है।इन दिनों जीएसटी विभाग के अधिकारी लगातार राजस्व वृद्धि के लिए माथा पच्ची कर रहे हैं। लगातार बैठक कर राजस्व वसूली की रणनीति भी तैयार कर रहे है। साथ ही विभागीय मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर व्यापारियों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाए जाने की भी बात कही जा रही है। बावजूद इसके अधिकारियों के खिलाफ राजस्व वसूली को लेकर व्यापारियों पर अनावश्यक दबाब बनाए जाने की जानकारी लगातार मिल रही है।इसी क्रम में प्रदेश के जीएसटी मंत्री ओपी चौधरी तक प्रकरण पहुंचा कि बिलासपुर स्थित कोचिंग व्यवसायी से अधिकारीअभद्र व्यवहार करने के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। इसके अलावा व्यवसायी से रिश्वत की भी मांग कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री के निर्देश पर राज्य कर विभाग ने संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया है। मंत्री ने विभाग को निर्देश दिया है कि व्यवसायियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में इस प्रकार शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button