सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कोटा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी कारण हत्यारे ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।कोटा थाना क्षेत्र स्थित ओंकार फार्महाउस में 20 और 21 अप्रैल की दरमियानी रात किसी ने बेलटुकरी निवासी 48 वर्षीय रामफल यादव की हत्या कर दी थी। पुलिस को रामफल की लाश चारपाई के नीचे जली हुई हालत में मिली थी। जांच के दौरान पता चला था कि किसी ने धारदार हथियार से पहले रामफल को मौत के घाट उतारा फिर चारपाई पर उसके शव को रखकर उसमें आग लगा दी । चारपाई के जलने की वजह से लाश जमीन पर अधजली हालत में पड़ी थी। पहली नजर में पुलिस समझ गई की रामफल की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस के लिए यह गुत्थी अनसुलझी थी कि आखिर किसी ने रामफल की हत्या क्यों की होगी। इसीलिए इस हत्या की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस को गांव में ही बारह दिन कैंप करना पड़ा। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच की।आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए। सभी टावर के सीडीआर से कॉल डिटेल की भी जांच की गई, तो वहीं आसपास रहने वाले लोगों से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। इसी पूछताछ में पुलिस को घटनास्थल के पास में ही रहने वाले भगेला केंवट की गतिविधि संदिग्ध लगने लगी। पूछताछ के दौरान वह अक्सर गोल-गोल जवाब देता। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया तो पुलिस का शक और भी बढ़ता चला गया। जब घोघाडीह में रहने वाले भगेला केवट को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पूछताछ में पता चला कि रामफल यादव का भगेला केवट की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिस कारण से भगेला रामफल से रंजिश रखता था। घटना वाली रात उसने गड़ासार से गले में वार कर रामफल की हत्या कर दी और फिर सबूत छुपाने शव पर डीजल छिड़क कर उसमें आग लगा दी।पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारे रामफल केंवट को हथियार और घटना के वक्त पहने बनियान, डीजल के डब्बे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के लिए यह मामला चुनौती पूर्ण था लेकिन बारह दिनों की कोशिश के बाद पुलिस के हाथ कामयाबी लग ही गयी। पुलिस को भी शक था कि इस हत्या के पीछे भी जर, जमीन या जोरू का मामला होगा और पुलिस का शक इस बार भी गलत साबित नहीं हुआ।
Read Next
2 days ago
गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
2 days ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
2 days ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
2 days ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
2 days ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
3 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
3 days ago
जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
3 days ago
3 फरवरी को मीडिया के समक्ष होगा ईवीएम के उपयोग संबंधी कार्यशाला
3 days ago
डौंडी लोहारा नगर पंचायत चुनाव: पंचकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
3 days ago
“जनता के हक की बुलंद आवाज़, अजय वर्मा ने ठोका ताल!”
Related Articles
Check Also
Close