छत्तीसगढ़

कोरबा में न्यायिक आवासीय कॉलोनी का वर्चुअल शिलान्यास:हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा बोले- न्यायिक आवासीय कॉलोनी राज्य के लिए मिसाल बने

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गुरुवार को न्यायिक आवासीय कालोनी रामपुर, कोरबा में निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह न्यायिक आवासीय कॉलोनी राज्य भर के लिए मिसाल बने।

साथ ही चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि किसी भी जिले में न्यायिक अधिकारियों और कर्मियों के लिए सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी उत्साहवर्धक और नई ऊर्जा का संचार करने वाली होती है।

न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल बनेगा

चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है।

यह परियोजना न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ताकि उन्हें आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गुरुवार को न्यायिक आवासीय कालोनी रामपुर, कोरबा में निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गुरुवार को न्यायिक आवासीय कालोनी रामपुर, कोरबा में निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

चीफ जस्टिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए न्यायालयीन अधिकारियों को भी इस परियोजना की सतत् निगरानी रखने के लिए कहा।

आवास मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता

शिलान्यास कार्यक्रम में हाईकोर्ट के पोर्टफालियो जज गौतम भादुड़ी ने कहा कि आवास मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है। चीफ जस्टिस के द्वारा सभी जिलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला न्यायालयों में आवास की कमी है। न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को सर्वसुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराए जाने से उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।

गौरतलब है कि न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए न्यायिक आवासीय परिसर रामपुर कोरबा में आवासीय परिसर का निमार्ण और कटघोरा में आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज इसके लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने वर्चुअल शिलान्यास किया।

Related Articles

Back to top button